मधुबनी, अक्टूबर 1 -- लौकही। खुटौना थाना के नवटोली गांव में सोमवार की रात एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान राज कुमार कामत की पत्नी ललीता देवी (55 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने दी। मृतका और उसके पति स्टेशन मोड़ के पास चाय -नाश्ते की दुकान खोल रखा था। घटना देर रात की बतायी जाती है। सूचना पर पहुंची खुटौना पुलिस ने उसके घर के गली से शव को बरामद किया। आशंका है कि उसकी हत्या घर में करने के बाद शव को खींचकर गली में रख दिया गया है। अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। फुलपरास के डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद देर रात एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। फिलहाल मृतका के पति और उसकी पुत्रवधू को थाना लाकर प...