मधुबनी, मई 5 -- लौकही। खुटौना और लौकही प्रखंड के अलग- अलग पंचायतों में विभागीय नर्दिेश के तहत जीविका द्वारा जन संवाद आयोजित करने का सिलसिला जारी है। सोमवार को खुटौना प्रखंड के वासुदेवपुर और कारमेघ उत्तरी पंचायत में आयोजित जन संवाद में उपस्थित महिलाओं ने अपनी बातें रखी। किसी ने विवाह भवन तो किसी ने पक्की सड़त तो किसी ने छात्र-छात्राओं को लैपटॉप उपलब्ध कराने की बात कहीं। कारमेघ उत्तरी पंचायत की साधना कुमारी ने जीविका सीएल एफ कार्यालय को स्थायी कार्यालय भवन नर्मिाण कराने की आवश्यकता पर बल दी। जीविका के बीपीएम संजय कुमार ने जन संवाद की उपयोगिता एवं सरकार द्वारा महिलाओं के हित में उठाये गये कदमों पर वस्तिार से प्रकाश डाला। इसी तरह लौकही प्रखंड के मंसापुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बीपीएम कुमारी बिमला साहू ने महिलाओं के लिए संचालित योजनाओ...