हरदोई, दिसम्बर 5 -- सांडी। आरआरसी सेन्टर में डीपीआरओ की जांच रिपोर्ट पर डीएम की ओर से प्रधान के पावर सीज कर ग्रामसभा के विकास कार्य संचालन के लिए त्रिस्तरीय समिति गठन के आदेश दिेए। इस पर एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित सदस्यो की बैठक में बहुमत से मीना देवी को अध्यक्ष चुना गया। सहयोग के लिए दो महिला सदस्य भी चयनित की गई। एसडीएम ने अब ठप पड़े विकास कार्यो को गति मिलने की उम्मीद जताई है। बीते दिनो ग्रामसभा खुटेहना में आरआरसी सेन्टर में घपलेबाजी कर लाखो की धनराशि गबन के शपथपत्र पर डीएम अनुनय झा की ओर से डीपीआरओ विनय सिंह से जांच कराई थी। इसमे शिकायत की पुष्टि होने की रिपोर्ट डीएम को सौपी गई थी । नतीजन डीएम की ओर से निर्वाचित प्रधान सतीश चन्द्र के पावरसीज करते हुए तहसील प्रशासन को ग्रामसभा के विकास कार्य के लिए समिति गठित करने के आदेश दिए गए थे।...