हरदोई, नवम्बर 18 -- सांडी, संवाददाता। आरआरसी सेंटर निर्माण में लाखों की धनराशि की ¦गबन की जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद डीएम के आदेश पर ग्राम खुटेहना के तत्कालीन सचिव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार भी सीज़ कर दिए गए हैं। विकास कार्यों के संचालन के लिए 25 नवंबर को त्रिसदस्यीय समिति गठित की जाएगी। ग्रामसभा निवासी राघवेन्द्र ने डीएम को शपथपत्र देकर आरोप लगाया था कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जा रहे आरआरसी सेंटर का निर्माण अधूरा है, जबकि पूरी लागत निकाल ली गई है। शिकायत के आधार पर डीएम अनुनय झा के निर्देश पर डीपीआरओ विनय कुमार ने जांच की। जांच रिपोर्ट 7 मार्च में पांच-पांच कॉलम के स्थान पर तीन-तीन कॉलम बनाए जाने, फर्श, वॉशिंग यूनिट और अन्य कम्पोनेंटों का निर्माण न होने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट मे...