शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- खुटार, संवाददाता। गुरुवार को खुटार-मैलानी सीमा के पास रपटा पुल के समीप बस ने सामने से कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपी 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को खीरी के मैलानी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि पांच में से तीन की स्थिति गंभीर है।घायलों में रोजा के आशिक अली (35), राहुल (40), किशन गोयल (45), अनिल (24) और आरिफ (30) शामिल हैं। हादसा तब हुआ जब आशिक अली अपनी कार लेकर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क जा रहे थे। मैलानी की ओर से आ रही बस ने कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों न...