शाहजहांपुर, नवम्बर 23 -- नगर के नखासा बाजार में लगने वाले श्री धनुष यज्ञ मेले का शुभारंभ 26 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। मेला शुभारंभ से पहले शनिवार को मेला मालिक ठाकुर सौरव सिंह एवं ठाकुर वैभव सिंह ने विधि विधान से हवन पूजन एवं ध्वज पूजन किया। तत्पश्चात उन्होंने मेले की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मिला भव्य तरीके से आयोजित कराया जाएगा। मेले में खेल, तमाशा, सर्कस, झूले आदि भी लगाए जा रहे हैं। वही सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए नाटक भी पूर्व की भांति लगेगी। इस दौरान राजवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता विजय शंकर अवस्थी, लक्ष्मण गुप्ता, विनीत सिंह, सुरेश सिंह, सत्येंद्र सिंह पप्पू, सत्येंद्र सिंह चुन्नू, सत्यपाल गुप्ता, पंकज सिंह, दुष्यंत सिंह, अजीत प्रताप सिंह, विपिन देवल आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

ह...