शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- बाइक से घूमने निकले 17 वर्षीय नाबालिग रजनीश की सड़क हादसे में गंभीर चोट लगने के बाद मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त मामूली रूप से घायल हुआ। जानकारी के अनुसार, कस्बा के मोहल्ला नौगवां कोट निवासी वीरपाल का पुत्र रजनीश अपने दोस्त अनित राज के साथ रविवार शाम बाइक से घूमने निकला था। करीब 5 बजे कोट मोहल्ला से गोला रोड की ओर जाते समय साधन सहकारी समिति के पास चौराहा पर उनकी बाइक पोल से टकरा गई। हादसे के कारण रजनीश पुलिया के नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त मामूली घायल हुआ। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल किशोर को पहले सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कालेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रजनीश की मौत से परिवार...