लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- खैरताली गांव निवासी 36 वर्षीय उत्तम कुमार का शव एक हफ्ता पहले दिन खुटार क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में मिला था। परिजनों का आरोप है कि मौत समान्य अवस्था में नहीं हुई है। रविवार की शाम पलिया विधायक रोमी साहनी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। विधायक को देखते ही मृतक के पिता मेवालाल फूट-फूटकर रो पड़े। विधायक ने उन्हें सांत्वना दी और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। परिवार की स्थिति जानने पर विधायक को बताया गया कि उत्तम कुमार का एक बेटा और एक बेटी है, जिसकी शादी इसी वर्ष तय थी। शादी की तैयारी के लिए उत्तम अम्बाला में मजदूरी करने जाता था। परिवार की आर्थिक स्थिति देख विधायक रोमी साहनी ने मृतक की बेटी के हाथों में 20,000 रुपये की आर्थिक मदद सौंपी और उसके विवाह का पूरा खर्च वहन करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि यदि उत्तम ...