शाहजहांपुर, सितम्बर 9 -- खुटार, संवाददाता। उत्तराखंड के रुद्रपुर से कोलकाता के श्रीरामपुर जा रहे कंटेनर में अचानक आग लग गई। कंटेनर में तेज लपटें उठती देख चालक रामविलास यादव ने समय रहते अपनी जान बचाई। आग बुझाने का प्रयास करते हुए उनका हाथ झुलस गया, जिसे 108 एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी में भर्ती कर मरहम पट्टी कर छुट्टी दे दी गई। रामविलास यादव, 54 वर्षीय निवासी बिहार के मधुबनी के थाना लगनिया क्षेत्र के गांव डलोखर, ने बताया कि वह कंटेनर में मैगी भरकर यात्रा कर रहे थे। खुटार पूरनपुर स्टेट हाईवे के सिहुरा खुर्द कलां गांव के पास उन्होंने खाना बनाने के लिए कंटेनर रोका। इस दौरान अचानक आग लग गई। कंटेनर में लगे गत्तों और मैगी की वजह से आग तेजी से फैल गई। साथ में मौजूद हेल्पर जितेंद्र यादव 22 वर्षीय कंटेनर से कूदकर सुरक्षित रहा। आग की सूचना राहगीरों ने फ...