शाहजहांपुर, फरवरी 28 -- खुटार। खुटार पुलिस ने गुरुवार को पंजाब से मैलानी, पलिया, सम्पूर्णा नगर, निघासन, लखीमपुर खीरी को जाने वाली यात्री बसों की सघन चेकिंग अभियान खुटार पूरनपुर स्टेट हाईवे मैनिया तिराहे पर चलाया। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पंजाब से आने वाले प्रत्येक वाहनों की चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश मिले हैं कि कोई भी पंजाब से संदिग्ध व्यक्ति बसों में सवार होकर पलिया, सम्पूर्णा नगर, निघासन या खीरी को न जा सके। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को पूरनपुर में पंजाब से आए तीन आतंकवादियों को पीलीभीत पुलिस व एसटीएफ ने मार गिराया था, जिसको लेकर उच्चाधिकारी आतंकवादियों के गुर्गों को लेकर सतर्कता बरत रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...