शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- खुटार-मैलानी रोड पर प्रसादपुर स्थित कठिना नदी की पुलिया पर मंगलवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राठ गांव निवासी 28 वर्षीय गोविंद अपने निजी काम से मैलानी जा रहा था। जैसे ही वह पुलिया के करीब पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गोविंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल गोविंद को सीएचसी खुटार में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके का फायदा उठाकर बाइक सहित फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...