शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- खुटार, संवाददाता। थाना खुटार पुलिस ने गौवध अधिनियम के एक प्रकरण में तलाश रहे तीन आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण के निर्देशन तथा सीओ पुवायां प्रवीण मलिक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में रविवार देर रात पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर मुठभेड़ में आरोपियों को दबोच लिया। मामला 10 नवंबर 2025 का है, जब गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि तीनों वांछित आरोपी बुझिया बरकलीगंज की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते से गुजरने वाले हैं। पुलिस टीम जैसे ही वहां पहुंची, आरोपियों ने टीम पर दो फायर कर दिए। जवा...