शाहजहांपुर, नवम्बर 11 -- खुटार, संवाददाता। गांव तुलापुर में राम विनोद शुक्ला के खेत में गोवंश की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है। नगर के मोहल्ला गांधीनगर के रहने वाले अवनीश मिश्र ने बताया कि वह हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के संस्थापक अध्यक्ष हैं। दस नवंबर को संगठन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूचना मिली कि खुटार के गांव तुलापुर-बेला के बीच से निकली नहर के पास भैय्यन व नवनीत मिश्रा के खेत में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक निराश्रित गोवंश की हत्या कर उसका मांस ले गए। सूचना पाकर अवनीश मिश्र अपने कार्यकर्ता कमल दीक्षित के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने कटा हुआ गोवंश का सिर, खाल, पैर की हड्डियां और आसपास फैला खून देखा। पास में खून से सनी एक प्लास्टिक की रस्सी भी मिली, जिससे अंदेश...