शाहजहांपुर, नवम्बर 12 -- फोटो 19::पुलिस की मुठभेड़ में गिरफ्तार युवक। खुटार, संवाददाता। तुलापुर गांव के पास गौवंश अवशेष मिलने के मामले में सक्रिय हुई पुलिस को सोमवार रात बड़ी सफलता मिली। गौकशी करने पहुंचे तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल आरोपी को दबोच लिया, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष आरके रावत के निर्देशन में पुलिस टीम नहर किनारे चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने तमंचा तान लिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। आरोपी की पहचान मुजीबुर्रहमान उर्फ नेता (35) निवासी जादमपुर कला के रूप में हुई है। मौके से तमंचा, कारतूस और जानवर काटने के औजार बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने बताया...