शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- खुटार। ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से खुटार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार की सुबह 11 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर उपमुख्यमंत्री एवं सोसायटी के सभापति बृजेश पाठक की मंशा के अनुरूप आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खुटार का सहयोग रहेगा। सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण और जागरूकता संबंधी जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...