शाहजहांपुर, मई 4 -- खुटार पूरनपुर स्टेट हाईवे गुरघिया गांव के मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा उसका साथी बाइक से उछलकर दूर खाई में जा गिरा, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। व दूसरे की हालत नाजुक देख आनन फानन में मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया। शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि खुटार पूरनपुर रोड गुरघिया गांव मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिस पर थाना प्रभारी आरके रावत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी व दूसरा युवक कुछ दूरी पर खाई म...