शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खुटार पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान दो युवकों को कुल दो किलो अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। गुरुवार की रात करीब 9:35 बजे थाना खुटार पुलिस टीम मैलानी रोड पर लालपुर निर्माणाधीन पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि दो युवक अवैध मादक पदार्थ लेकर गुजरने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में लल्लन कुमार (22) निवासी ग्राम जोरी थाना राजपुर, जिला चतरा (झारखंड) और विपिन कुमार (21) निवासी ग्राम दारियातु, जिला चतरा (झारखंड) शामिल हैं। तलाशी के दौरान दोनों के पास एक-एक किलो अफीम बरामद हुई। साथ ही उनके मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए गए। पुलिस ने बरामदगी के आधा...