शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- खुटार पुलिस ने रविवार को कच्ची शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान का केंद्र दिउरिया जसवंतपुर जंगल, झुकना नदी के किनारे स्थित क्षेत्र था, जिसे स्थानीय लोग कच्ची शराब का गढ़ मानते हैं। पुलिस को इस अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी। झुकना नदी के किनारे एक कच्ची शराब भट्टी धधकती हुई मिली। भट्टी में शराब निकालते हुए हिस्ट्री शीटर रंजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह, निवासी सुजानपुर और मूल निवासी मोहल्ला गुरु की नगरी, फतेहगढ़ साहिब, पंजाब को मौके पर गिरफ्तार किया गया। वहीं हिस्ट्री शीटर कश्मीर सिंह (मैनिया), बलजीत सिंह उर्फ बल्ली (सुजानपुर), गुरमीत सिंह उर्फ बब्बू (मंडनपुर), सुरजीत उर्फ चैनी और चमन सिंह (मैनिया) मौके से फरार हो गए। सभी छह आरोपी कई गैंगस्टर और हिस्ट्री शीटर मामलों में शामिल हैं और दो दर्जन से अधिक मुकदमे कोर्ट...