शाहजहांपुर, अगस्त 15 -- खुटार, संवाददाता। क्षेत्र में बाघ लगातार पालतू जानवरों पर हमला कर ग्रामीणों की चिंता बढ़ा रहा है। गुरुवार सुबह करीब 7 बजे चांदपुर गांव के आलोक त्रिवेदी के घर पर बंधी बछिया पर बाघ ने हमला किया। आलोक और उनके परिजन बछिया के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकले, तो देखा कि बाघ बछिया को मुंह में दबाकर ले जा रहा था। ग्रामीणों ने शोरगुल कर बाघ को खदेड़ा, लेकिन तब तक बछिया का शिकार हो चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कांबिंग शुरू की। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय में चतुरपुर, हरिहरपुर और बरगदिया गांवों में भी बाघ ने पालतू जानवरों पर हमला किया है। वन विभाग ने बाघ का पता लगाने के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया है, जो लगातार निगरानी क...