शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- खुटार, संवाददाता। क्षेत्र के गांव हरिहरपुर में चेचक का प्रकोप भयावह रूप लेता जा रहा है। गांव में एक दर्जन से अधिक बच्चे चेचक की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन सूचना देने के बावजूद 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार से कोई भी स्वास्थ्यकर्मी गांव नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। हरिहरपुर निवासी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि उनके 12 वर्षीय पुत्री दिव्या तिवारी और 8 वर्षीय पुत्र आलोक तिवारी को दो दिन पहले अचानक तेज बुखार आया। इसके बाद उनके शरीर पर हल्के लाल दाने निकलने लगे। स्थिति बिगड़ने पर परिजन उन्हें एक निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां जांच के बाद चेचक की डॉक्टर ने पुष्टि की। इसके बाद बच्चों का इलाज निजी स्तर पर शुरू कराया गया। इस...