शाहजहांपुर, अक्टूबर 28 -- खुटार, संवाददाता। क्षेत्र के गांव टाह खुर्द कलां निवासी जाने आलम 20 वर्ष कंबाइन पर मजदूरी करता था। क्षेत्र में काम करने के बाद फतेहपुर कंबाइन पर मजदूरी करने गया था। रविवार को में कंबाइन से धान की कटाई करने के दौरान वह उछलकर कंबाइन के कटर में गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता सफायत ने बताया कि जाने आलम धनेगा गांव के अपने साथी के साथी कंबाइन पर काम करने के लिए घर से करीब 20 दिन पहले गया था। रविवार को सूचना मिली कि सुबह करीब दस धान की कटाई करने के दौरान वह कंबाइन चालक के पास बैठा था। अचानक जाने आलम उछलकर कंबाइन के कटर में गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग आनन फानन में उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहु...