बांका, जून 5 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव की एक नव विवाहिता सजल कुमारी(21) की स्देहास्पद स्थिति में बांका सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका का पोस्टमार्टम बांका में कराया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार खुटहरी गांव के भरत अवस्थी की पुत्री मृतका सजल कुमारी का प्रेम प्रसंग गांव के ही साहब यादव के पुत्र नीतीश कुमार के साथ था। 15 दिन पूर्व दोनों घर से भागकर कोर्ट मैरिज किया इसके बाद बीते 2 जून को घर आ गए। ऐसी चर्चा है की पुनः दोनों सोमवार को बाहर जाने के लिए घर से निकले साहबगंज बाजार से देवघर के लिए निकले लेकिन कटोरिया पहुंचने के साथ सजल कुमारी को उल्टी और दस्त होने लगा। दोनों वापस घर जाने के लिए लौट कर साहबगंज आए जहां उसकी की हालत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उसके पति ने उसे बेलहर सामुदायिक स...