औरंगाबाद, अगस्त 9 -- हसपुरा प्रखंड के खुटहन गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में सावन पूर्णिमा के दिन सावन उत्सव के तहत रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन हेडमास्टर कमलेश कुमार और मो. असगर अंसारी किया। इस दौरान मेहंदी, गीत और राखी प्रतियोगिता में विद्यालय के दर्जनों छात्राएं शामिल हुए। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान लाने वाले छात्राओं को सम्मानित किया गया। राखी प्रतियोगिता में छठी कक्षा की रानी कुमारी, किरण कुमारी, सपना कुमारी, मेंहदी प्रतियोगिता में सातवीं कक्षा की स्नेहा कुमारी, खुश्बू कुमारी, साहिला और नीरज कुमार, चौथी कक्षा की सोनाली कुमारी, सातवीं कक्षा के प्रियांशु कुमार, नवम कक्षा की आरसी प्रवीण, शाईस्ता प्रवीण, नफीसा प्रवीण, सुजाता कुमारी, सोनाली कुमारी, रिशु कुमार और दशम कक्षा की नुसरत प्रवीण को सम्मानित...