बस्ती, जून 15 -- बस्ती, हिटी। नगर पंचायत नगर के खुटहन गांव (वार्ड संख्या चार अटल नगर) में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मृत्यु के बाद पीड़ित परिवार के प्रति सहानभूति और मदद के लिए लोग आगे आए हैं। अब प्रशासन भी पीड़ित परिवार की समस्याओं के निराकरण के लिए पहल किया है। नायब तहसीलदार स्वाति सिंह गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं जानी। परिवार ने रास्ते को लेकर मामला उठाया। इस पर नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों के बीच बैठक कर चर्चा की और आपसी सहमति लेते हुए रास्ते की खोज कराई, जिसमें दो रास्ते निकले, लेकिन एक बार सहमति नहीं बनी। दूसरे रास्ते पर सहमति बनते दिखी। सदर तहसील की नायब तहसीलदार स्वाति सिंह मृतकों के पिता घनश्याम यादव से सुझाव जाना। बताया गया कि घर के सामने से मृतक दोनों बेटे रास्ता की इच्छा थी। ...