दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र की खुटवाड़ा सब्जी मंडी के पास गत शुक्रवार की देर शाम बाइक की ठोकर से एक श्रमिक बुरी तरह जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें कोतवाली चौक के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गौसाघाट निवासी राम दयाल साह (50) के रूप में की गई है। शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव को डीएमसीएच भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मृतक के परिजनों के अलावा रानीपुर पंचायत के मुखिया राजकुमार दास और पंचायत समिति सदस्य दिनेश कुमार यादव भी मौजूद थे। परिजनों ने बताया कि राम दयाल साह खुटवाड़ा स्थित एक आलू गद्दी में श्रमिक थे। काम के बाद वे रात करीब 10 बजे पैदल घर के लिए निकले थे। इस दौरान सब्जी बाजार के पास ...