हजारीबाग, मई 30 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पेलावल ओपी थाना क्षेत्र के खुटरा गांव में गुरुवार को पेलावल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे आठ गोवंशीय पशुओं से लदा एक पिकअप वाहन जब्त किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक गोवंशीय पशुओं को भरकर कहीं ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खुटरा गांव के पास उक्त वाहन को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देख वाहन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं जब्त वाहन से कुल आठ गोवंशीय पशु बरामद किए गए, जिन्हें तत्काल सुरक्षित रूप से पिंजरा पोल सोसाइटी भेज दिया गया है, जहां उनकी उचित देखभाल की जा रही है। पुलिस...