लखनऊ, अगस्त 28 -- सरकारी अस्पतालों के लिए कंपनियां घटिया दवा आपूर्ति करने से बाज नहीं आ रही है। अब कोलकाता की कंपनी ने जूं और खुजली का घटिया लोशन बेंजिल बेंजोएट की आपूर्ति की। वेयरहाउस से लिए गए नमूनों में दवा जांच में फेल हो गई है। कंपनी को तीन साल के लिए काली सूची में डाल दिया गया है। सरकारी अस्पतालों में दवा की आपूर्ति उप्र मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन के माध्यम से होती है। कारपोरेशन अस्पतालों की मांग पर कंपनी को दवा का आर्डर देती है। कंपनी वेयरहाउस में दवा आपूर्ति करती हैं। यहां कारपोरेशन दवाओं की जांच कराती है। उसके बाद अस्पतालों को दवा आपूर्ति की जाती है। प्रदेश भर के अस्पतालों के जूं और खुजली का लोशन बेंजिल बेंजोएट का आर्डर कोलकाता की कंपनी केमेकोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया। कंपनी ने करीब दवा की आपूर्ति की। जिसमें करीब 26 बैच...