किशनगंज, अगस्त 27 -- टेढ़ागाछ ,एक संवाददाता। टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित खुजरबाड़ी गांव में मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग लग जाने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अपने-अपने स्तर से आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर और सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेज़ी से फैलने लगी। सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ थाना और फतेहपुर थाना से अग्निशमन की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि तब तक कई घरों का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार के मुखिया जियाउर्रहमान (ग्राम खुजरबाड़ी, वार्ड संख्या 10, पंचायत हवाकोल) ने बताया कि आगलगी में उनके घर का बर्तन, कपड़ा, जलावन की लकड़ी, अ...