देवरिया, अक्टूबर 6 -- खुखुन्दू(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। खुखुन्दू को ब्लॉक का दर्जा देने के लिए पंचायत भवन पर एक बैठक की गई। सोबराती किदवई ने कहा कि खुखुन्दू को ब्लाक बनाने के लिए वर्ष 1991 से अनवरत मांग चल रही है। इसके लिए ब्लाक बनाओ संघर्ष समिति खुखुन्दू के द्वारा दर्जनों बार धरना, प्रदर्शन, आंदोलन, ज्ञापन एवं पत्रक दिया गया। इतने दिनों के अंतराल में बसपा, भाजपा एवं सपा की सरकारें भी आईं और चली गईं। लेकिन समिति को कोई सफलता नहीं मिली। नथुन राय ने कहा कि वर्ष 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया के प्रांगण में खुखुन्दू को ब्लॉक का दर्जा देने के लिए एक जनसभा में घोषणा की थी। उसके बाद ब्लाक के लिए आंदोलन तेज हो गया। वर्ष 2011 में करीब 76 दिनों तक खुखुन्दू मुख्य चौराहे पर इसके लिए धरना प्रदर्शन का लगातार आन्दो...