देवरिया, फरवरी 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। खुखुन्दू नगर पंचायत के लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव भेज दिया है, जल्द ही शासन से स्वीकृति मिल सकती है। निर्धारित मानकों का अवलोकन करने के बाद नगर पंचायत का नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। जिसमें 24 गांवों को शामिल किया गया है, इन गांवों की कुल आबादी 20 हजार के करीब है। रामपुर कारखाना विधानसभा के खुखुन्दू बाजार को नगर पंचायत बनाने के लिए विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने मांग की थी। जिस पर निर्धारित मानकों का परीक्षण कर प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया गया था। जिसका उप जिलाधिकारी सलेमपुर द्वारा परीक्षण कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। नगर पंचायत खुखुन्दू बाजार के नवसृजन हेतु खुखुन्दू, नरौली संग्राम, नरौली खेम, बसडीला , महराजपुर, बरडीहा, पड़ौली, पिपरपाती, नरौली भीखम, विशुनपुरा, तेनुआ, छोटी रार...