गिरडीह, अगस्त 21 -- गिरिडीह। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा छिपाकर रखा गया विस्फोटक बरामद किया गया है। यह विस्फोटक जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के पारसनाथ की तराई वाले इलाके जोकाई नाला व चतरो कानाडीह के समीप गड्ढ़ों में छुपा कर रखा गया था। गिरिडीह पुलिस एवं सीआरपीएफ को यह सफलता संयुक्त रूप से चलाये गये सर्च ऑपरेशन मिली है। सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों द्वारा रखे गये 300 मीटर कोडेक्स वायर, 13 लीटर एक्सप्लॉसिव केमिकल लिक्विड पुलिस व सीआरपीएफ ने बरामद किया है। बरामद सामग्री का उपयोग विस्फोटक निर्माण में किया जाता है। एसपी डॉ बिमल कुमार ने पत्रकार सम्मेलन कर बुधवार शाम को इसकी जानकारी दी। कैसे मिली सफलता दरसअल, गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार एवं सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त तिवारी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पारसनाथ क...