रांची, सितम्बर 27 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के खुखरा बागीचा टोली गांव के पुरुष और महिलाओं ने शुक्रवार को श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की। पंचायत अध्यक्ष पवन लकड़ा के घर से मसना होते हुए खुराटोली तक जानेवाली सड़क के बदहाल होने से गांव के बच्चों और शिक्षकों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती थी। ग्रामीणों ने श्रमदान करके मोरम डालकर समतल किया। ज्ञात हो कि सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने कई बार इसकी मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधि और प्रशासन से गुहार लगाई थी। श्रमदान करनेवालों में मुनकू लोहरा, बिन्हू मिंज, असमी तिर्की, इन्द्रू महतो, ननका लकड़ा, विजय मिंज, बबलू लकड़ा, वंदे टोप्पो, राजेश तिर्की, करमा तिर्की, मंटू लकड़ा, गोविंद गोप, दिनेश महतो, महादेव कुजूर, सुमन मिंज, जितनी लकड़ा, पवन कुजुर, मुन्नी उराइन, बैजू उरांव, तेतरू खलखो आदि ग्रामीण ने योगदान दि...