पलामू, अगस्त 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर थाना क्षेत्र के रबदा गांव के केवाल पर टोला में बुधवार के दिन में खुखड़ी खाने से नौ लोगों की हालत गंभीर हो गई थी, रात में सभी लोगों को मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। पंचायत मुखिया पार्वती देवी ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार सभी लोग खतरे से बाहर हैं खुखड़ी खाने से जहरीला पदार्थ शरीर में फैल गया है। 24 घंटे सभी को अपने निगरानी में रखा जाएगा इसके बाद ही छुट्टी दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बुधवार के दिन में तहले नदी किनारे से उक्त परिवार के लोग खुखड़ी लेकर आए थे जिसे बनाकर दो परिवार के सभी सदस्य खायें बाद में दोनों परिवार के सदस्यों की हालत खराब होने लगी तत्पश्चात सभी लोगों को बुधवार के शाम एवं रात में मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। बीम...