काशीपुर, जुलाई 21 -- बाजपुर, संवाददाता। लंबे समय से सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोशित खुकरैटा के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन कर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर सड़क नहीं बनने पर अन्य चुनाव का भी बहिष्कार करने का ऐलान किया है। बाजपुर के ग्राम खुकरैटा के ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने प्रदर्शन कर उत्तराखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस दौरान नरेंद्र सोरागी, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह कुंवर, देवकी नंदन पांडे, सुनील मेहरा, गोपाल सिंह रौतेला, राम सिंह, मधु सोरागी, मोहनी देवी, भावना, मीना पांडे, पार्वती बिष्ट, जानकी, विमला रौतेला आदि मौ...