जमशेदपुर, जून 23 -- जमशेदपुर संवाददाता खूंटी के सांसद कालीचरण ने मुंडा सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टीवी नरेंद्रन से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने खूंटी क्षेत्र में आदिवासी कौशल प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का आग्रह किया। टाटा समूह से औद्योगिक सहयोग और सीएसआर के तहत विकास कार्यों में भागीदारी का आग्रह किया। मौके पर कंपनी के वीपी सीएस डीबी सुंदरा रामम, यूनियन उपाध्यक्ष शहनवाज आलम भी मौजूद थे। मुंडा ने कहा कि खूंटी आदिवासी बहुल क्षेत्र है, यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल, कौशल विकास और आधारभूत संरचना की भारी कमी है। कौशल प्रशिक्षण संस्थान से स्थानीय युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने टाटा स्टील से आग्रह किया कि खूंटी, सिमडेगा, खरसावां, तमाड़, तोरपा, कोलेबिरा, कुचाई और अड़की जैसे दूरदराज प...