बोकारो, फरवरी 14 -- जरीडीह थाना क्षेत्र जैनामोड़ फुसरो मार्ग खुंटरी ठाकुरटांड गांव समीप मुख्य सड़क पर पिकअप वैन संख्या जेएच 10 सीभी 1058 ने बाइक संख्या जेएच 11 जेड/ 9309 को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक सड़क पर गिर गया। खून बहते देख स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कसमार थाना क्षेत्र के दांन्तु के हुलामा जारा निवासी 25वर्षीय अजय कुमार सिंह पिता धनेश्वर सिंह के रूप पहचान हुई है। वहीं दूसरा युवक दांतु के रविदास टोला निवासी बताया जा रहा है। जिसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल से अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। घटना के संदर्भ में बताया जाता कि सड़क हादसा होने के बाद बाइक पर सवार दो युवक सड़क पर लहू-लुहान हो ...