अल्मोड़ा, अक्टूबर 17 -- रानीखेत। क्षेत्र के एक राजकीय इंटर कालेज में प्रेम प्रसंग मामले के बाद जीआईसी खीड़ा संबद्ध किए गए शिक्षक का खीड़ा के लोगों और विद्यालय प्रसाशन ने विरोध कर दिया। अब विवादित शिक्षक को लमगड़ा खंड कार्यालय संबद्ध किए जाने से तरह तरह की चर्चाएं हैं। लोगों का कहना हैं कि इतने बड़े अपराध कि मामूली सजा, शिक्षा के मंदिर का माहौल बिगाड़ा गया। नौनीहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया गया। इस अपराध कि बड़ी सजा मिलनी चाहिए थी। बता दें कि गत दिनों ताड़ीखेत ब्लॉक के एक जीआईसी में शिक्षक और प्रशिक्षु शिक्षिका के बीच प्रेम प्रसंग का मामला आया, शिक्षक की पत्नी ने विद्यालय पहुंच मामले को उजागर किया। इसके बाद मामले ने टूल पकड़ लिया, शिक्षक अभिभावक संघ के साथ ग्राम प्रधान भी आक्रोश में आ गए, आम बैठक हुई, शिक्षक का तबादला नहीं होने...