पीलीभीत, जून 15 -- खीर में धतूरा के बीज मिल जाने से ही परिवार के दस लोगों की हालत खराब हो गई थी। प्रधान ने बची हुई खीर भी पुलिस को दी है। अब इसमें बीज कहां से आए यह जांच का विषय है। इधर दूसरे दिन सभी की हालत में सुधार हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर जप्ती के ओमकार के घर में शुक्रवार की शाम खीर बनाई गई थी। परिवार के सभी सदस्यों ने खीर खाई। उसमें मेवा भी डाले गए। खीर खाने के बाद ओमकार, गौरव, रामनिवास, मिथिलेश कुमारी, शांति देवी, पूजा, संतोषी, अहान, क्रांति और सिद्धार्थ को सीएचसी में भर्ती कराया गया था। उनका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगा। सीएचसी में उपचार के बाद भी सुधार नहीं हुआ तो सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जानकारी होने पर कोतवाल सतेंद्र सिंह ने भी सीएचसी पहुंचकर जांच की थी। देर रात सभी की हालत में सुधार होने लगा। शनिवार स...