नई दिल्ली, जुलाई 24 -- सावन का पावन महीना चल रहा है। इस दौरान पूजा पाठ करने का अलग ही महत्व होता है। वहीं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत भी रखते हैं। माना जाता है कि इस महीने में व्रत रखकर अगर कोई मनोकामना मांगी जाए तो भगवान शिव वो जरूर पूरी करते हैं। सावन या फिर किसी भी व्रत के कई नियम भी होते हैं जो ना पूरे करने पर अक्सर टूट भी जाया करते हैं। व्रत में खाने-पीने का भी खूब ख्याल रखा जाता है। तामसिक भोजन ना करके सिर्फ सात्विक आहार ही व्रत में लिया जाता है। वहीं तमाम लोग व्रत के दौरान कुट्टू की पकौड़ी, समा के चावल की खीरऔर साबूदाने की खिचड़ी भी भोजन के रूप में लेते हैं। वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज ने इस पर अपनी राय सामने रखी है। उन्होंने बताया है कि व्रत में ये चीजें खाना सही है भी या नहीं?व्रत का असली मतलब प्रेमानंद मह...