लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- ढखेरवा। खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर ने बुधवार को निघासन विधानसभा के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों से संपर्क किया। इससे पहले सांसद ने निघासन में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। बुधवार दोपहर बाद सांसद उत्कर्ष वर्मा मधुर खरवहिया नंबर दो, गौरिया, टॉपर पुरवा, कटहा, टांडा आदि गांवों में लोगों के बीच पहुंचे। यहां संपर्क के दौरान सांसद मधुर ने बीते एक वर्ष में सांसद निधि से क्षेत्र में कराये गए कार्यों के बारे में बताया साथ ही आगामी विकास योजनाओं से अवगत कराया। सांसद प्रतिनिधि अशोक वर्मा और निघासन विधानसभा अध्यक्ष भंडारी यादव ने भी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान तरुण वर्मा वीरू, मो. वसीम, बृजमोहन वर्मा पुजारी, अरविंद यादव, कमलेश वर्मा, विवेक शाक्य, रामू यादव, काशीराम, महेश यादव, राम समुझ, गजराज, श्रीराम, हीरा...