लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (पीईटी) को लेकर जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगामी 6 और 7 सितंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कुल 43,200 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में एडीएम (न्यायिक) अनिल कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देशों को साझा करते हुए एडीएम ने कहा कि प्रशासन परीक्षा को निष्पक्ष और शांति पूर्ण ढंग से कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। किसी भी स...