लखीमपुरखीरी, मई 29 -- लखीमपुर। खीरी के पलिया में बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक युवक सरेबाजार छात्रा से हाथापाई करता नजर आ रहा है। इस दौरान कुछ लोग इस मारपीट का कारण पूछते भी दिख रहे हैं। यह वीडियो पलिया कस्बे का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वायरल वीडियो पलिया कस्बे के एक बस अड्डे का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक छात्रा कॉलेज की ड्रेस में नजर आ रही है और एक युवक उससे हाथापाई कर रहा है। वीडियो में वह उसका हाथ मरोड़ता नजर आ रहा है जबकि छात्रा भी युवक का विरोध कर रही है। वह युवक के हाथ से कुछ छीनती दिख रही है। इस हाथापाई के दौरान वहां मौजूद कुछ लोग हाथापाई का कारण पूछ रहे हैं लेकिन दोनों में कोई भी जवाब नहीं दे रहा है। उधर, वायरल वीडियो के संदर्भ ...