लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- लखीमपुर, संवाददाता। खीरी में सीतापुर फोरलेन पर रविवार सुबह साढ़े सात बजे खीरी थाना क्षेत्र में रोडवेज की बस और वैन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए। वैन ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। घायलों में एक बालक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिला अस्पताल से आठ घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। सीतापुर फोर लेन पर रविवार सुबह रोडवेज की अनुबंधित बस लखीमपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। खीरी थाना क्षेत्र के ओयल कस्बे के आगे बड़ी नहर के पास बस और सामने से आ रही वैन में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में सवार सभी 11 लोग घायल हो गए। ड्राइवर उसी वैन में फंसा रह गया। मौके पर पहुंची पुलिस...