लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- लखीमपुर। मोहम्मदी-शाहजहांपुर हाईवे पर रविवार की रात तीन बजे के करीब मनौना धाम जा रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 35 तीर्थयात्री घायल हो गए। इनमें से आठ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। यह दुर्घटना पसगवां कोतवाली क्षेत्र के महमदपुर ताजपुर चौकी के गांव मछेछा के पास हुई। जानकारी के अनुसार, बस बहराइच से तीर्थयात्रियों को लेकर मनौना धाम जा रही थी। मोहम्मदपुर ताजपुर चौकी क्षेत्र के पास पहुंचते ही चालक को नींद आ गई, जिसके चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर सीओ अरुण कुमार सिंह, एसएचओ जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सीएचसी मोहम्मदी भेजा गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों को जिला अस्पताल रेफर...