गंगापार, जून 13 -- खीरी हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कौंदी गांव की रहने वाली 27 वर्षीय महिला राधिका पत्नी संजय चौहान की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। आरोप है कि उसके पति और परिजनों के द्वारा गुरुवार रात में ही घर के बगल उसका दाह संस्कार कर दिया गया। मृतका का मायका बिहार में बताया गया है इसके दो लड़के हैं। उसकी शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी। पुलिस के अनुसार मृतक राधिका के मायके के कुछ पारिवारिक लोग खीरी के बगल मांगी में रहते हैं। उन्हीं के द्वारा खीरी पुलिस को सूचना दी गई। एसओ खीरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि मृतक के पति संजय को थाने ले आया गया है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है मायके वाले बिहार से आ रहे हैं। तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...