लखीमपुरखीरी, जुलाई 28 -- हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाले बीसवां मेले के अवसर पर जगह जगह ताजिए रखे गए और आकर्षक झाकियों व नुमाइश का प्रदर्शन किया गया। रात भर लोग इन झाकियों और नुमाइशों को देखते रहे। इस मौके पर शिया इमामबाड़ा परिसर में अकीदतमंदों ने दहकते शोलों पर मातम किया। जिसे देखने के लिए हजारों का जनसमूह उमड़ पड़ा।छेदा मियां दरगाह शरीफ परिसर में नातिया मुशायरे का आयोजन हुआ। मुहर्रम के बीस दिन बाद रखे जाने वाले बीसवें के ताजिये यहां परंपरागत ढंग से शनिवार की रात में चौक पर रखे गए। ताजिया रखने की दूसरी रात यानी रविवार को यहां भव्य रोशनी की गई। जिसे रोशनी की रात कहा जाता है। इस रात पूरे नगर को बिजली की आकर्षक झालरों और लाइटों से सजाया गया। इस मौके पर विभिन्न मुहल्लों में वहां की अंजुमनों ने झांकियों और नुमाइशों का प्रदर्शन किया। इन...