लखीमपुरखीरी, जून 3 -- लखीमपुर। संकटा देवी तिराहे पर चेकिंग के लिए बाइक रोकने पर युवक ट्रैफिक कांस्टेबल पर भड़क उठा। बाइक चालक की सिपाही से नोकझोंक हुई और उसने सिपाही को खरीखोटी भी सुनाई। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक दूसरी बाइक छोड़ जाने से सिपाही पर नाराज था। हालांकि पुलिस का अभी इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। संकटा देवी पुलिस चौकी के पास यातायात विभाग का एक सिपाही वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहा था। सिपाही हेलमेट और बाइक के कागजों की जांच के साथ ही कमियां मिलने पर चालान भी कर रहा था। दोपहर 12 बजे बाइक सवार दो युवक बिना हेलमेट के दिखे तो सिपाही ने उनको रोक लिया। सिपाही ने युवकों से हेलमेट व बाइक के कागज मांगे, इस पर बाइक के चालक के साथी ने कहा कि जिन्हें जाने दिया, वह तुम्हारे कौन थे। इस बात को लेक...