लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 6 -- लखीमपु। भीरा थाना क्षेत्र के भानपुर गांव के पास शनिवार सुबह बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ड्राइवर को झपकी आने के कारण कार पहले एक पेड़ से टकराई और फिर खड़ी बाइक को भी ठोकर मार दी। इस हादसे में कार में सवार दो लोग घायल हो गए। इनको इलाज के लिए बिजुआ सीएचसी ले जाया गया। घायलों की पहचान अजय सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम कमलापुर और राजकुमार, पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सिद्धनगर थाना संपूर्णानगर के रूप में हुई है। कार में गांव देवरिया और खजुरिया के अन्य लोग भी सवार थे। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बारात संपूर्णानगर के गोविंद नगर से मालपुर जा रही थी, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...