लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- लखीमपुर, संवाददाता। मंडलीय समीक्षा बैठक पहली बार खीरी जिले में होने जा रही है। कमिश्नर लखनऊ मंडल डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कमिश्नर सीएम डैशबोर्ड की प्रगति, विभागीय योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए सभी विभागों के मंडलीय अधिकारी आएंगे। इस दौरान नवाचार को भी पीपीटी के माध्यम से दिखाया जाएगा। जिला प्रशासन बैठक की तैयारियों में जुटा है। कमिश्नर के साथ सभी विभागों के मंडलीय अधिकारी मौजूद रहेंगे इसके लिए तैयारियां चाक चौबंद की जा रही हैं। अभी तक मंडलीय बैठक लखनऊ में होती थी। शासन के निर्देश पर अब जिलों में मंडलीय बैठक शुरू हो रही है। इसमें 29 अगस्त को खीरी जिले में बैठक तय है। कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब खीरी जिले में आकर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगी। बैठक सभी मंडलीय अधिकारियों को...