लखीमपुरखीरी, जनवरी 24 -- लखीमपुर । नेशनल हाइवे 730 पर कस्बे में बने झंडा बाबा स्थान के सामने गोला से खुटार की तरफ जा रहा कन्टेनर सामने से आ रही ट्रक के ओवरटेक की वजह से अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। जिसमें चालक को चोटें आई हैं। घायल चालक को एम्बुलेंस की मदद से गोला सीएचसी भेजा गया, जहां से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मास्टर एजुकेशनल डिग्री कॉलेज और झंडा बाबा स्थान के पास गोरखपुर से बिलासपुर प्लास्टिक कबाड़ का सामान लेकर रहा कन्टेनर सामने आ रही ट्रक के ओवरटेक को बचाने के चक्कर मे खाई में पलट गया। जिसमे चालक उस्मान निवासी सरदारनगर मुरादाबाद घायल हो गया जबकि उसका साथी आलम निवासी सरदारनगर मुरादाबाद को चोट नही आई। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने कन्टेनर में फंसे चालक उस्मान को किसी तरह बाहर निकाला जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उसे...